न्यूज स्केन ब्यूरो। चौथम (खगड़िया)
चौथम प्रखंड जीविका परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के द्वारा बुधवार को प्रखंड के ब्रह्मा इंटर स्तरीय विद्यालय पिपरा के मैदान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जीविका के बीपीएम राजेश कुमार,पीभीओ पंकज कुमार पुनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किये।पशु चिकित्सा मार्गदर्शन मेला में प्रखंड क्षेत्र के 125 पशुपालकों ने पंजीकरण कराया।

आयोजित एक दिवसीय शिविर में कुल 599 छोटे बड़े पशुओं का मुफ़्त इलाज सहित निःशुल्क जांच विशेषज्ञ सरकारी पशु-चिकित्सकों द्वारा किया गया। पशुपालकों को पशुओं में बांझपन संबंधी रोगों का इलाज किया गया। साथ हीं चिकित्सकों ने बांझपन के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में पशुपालकों के बीच कृमि नाशक दवाईयों एवं मिनरल मिक्सचर का निशूल्क वितरण किया गया।साथ हीं हरा चारा उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क सलाह दिया गया।