न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी(खगड़िया)
गोगरी प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में जाकर जदयू के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता ने सुशान की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता जदयू के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता परिमल,जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज श्रृषिदेव,परबत्ता विधानसभा के प्रभारी पप्पू सिह निषाद,जदयू नेता सुनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश के प्रवक्ता परिमल जी ने कहा हमलोग नीतीश कुमार के बीस साल में जो विकास का कार्य किया। उस कार्य को सुशासन की सार आप के द्वारा कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर लोगों को जगाने का कार्य करता हूं एवं लोगो को यह करता हूं,कि अबकी वार नीतीश कुमार की पुर्ण बहुमत से सरकार बनाना है। हमलोगों का लक्ष्य है। कि एनडीए अबकी वार 243 सीटों पर विजय होगी। जिससे कि नीतीश कुमार के विकास का रथ आगे बढता रहे ।
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा हमोलाग आज परबत्ता विधानसभा के गोगरी प्रखंड के विभिन्न गांवों जाकर नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास एवं लोगों को नौकरी,रोजगार देने का काम किया है। उसका बुकलेट एवं जदयू का स्टेकिर मकान में चिपकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से मिले एवं एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के वारे कहा। यहां के नौजवान,छात्र एवं बुर्जुगो में काफी जोश देखा गया । सभी लोगों का एक मत है कि नीतीश कुमार के सिवाय कोई दुसारा मुख्यमंत्री का विकल्प नही है। इसलिए हमारी गठबंधन एनडीए 243 सीटें पर विजय होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी। इस मौके पर महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रृषिदेव ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि एनडीए गठबंधन बिहार में 243 सीट पर बिजय होकर फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाएंगे । यहाँ के लोगों में काफी उत्साह देखा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनाया जाएगा। जिससे बिहार के विकास का रथ आगे बढता रहे। परबत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ,गोगरी प्रखंड प्रभारी श नंदलाल मंडल, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन ,एससी एसटी प्रदेश महासचिव धनिक लाल दास , व्यवसाई प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार , व्यवसाई प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण पंडित,प्रखंड उपाध्यक्ष शेखावत , सुभाष दास , नगर अध्यक्ष इम्तियाज , जदयू नेता आयुष पटेल , युवा नगर अध्यक्ष ज्योतिष कुमार,मीडिया प्रभारी श्री रितेश कुमार ,दिव्यांशु पटेल एवं जदयू नेता आजाद एवं जदयू के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।