न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
परबत्ता मुख्यालय स्थित नगर पंचायत स्थित हाट पर सी पी आई कार्यालय में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सर्वोत्तम कुमार ने किया। बैठक के आरंभ में शोक प्रस्ताव पारित किया गया,जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गई।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा किया।पार्टी परिषद् ने निर्णय लिया कि 8 सितम्बर को पटना में होने वाले सम्मेलन में परबत्ता अंचल से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही 1 सितम्बर को महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित “पटना चलो” रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा वोट चोरी का है।जनता का जनादेश छीना जा रहा है और लोकतंत्र की नींव कमजोर की जा रही है। ऐसे में 1 सितम्बर की रैली और 8 सितम्बर का सम्मेलन जनता की ताक़त को संगठित करने में मील का पत्थर साबित होगा।बैठक में सभी पंचायत इकाइयों को निर्देश दिया गया कि वे बूथ स्तर तक पहुँचकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएँ।अंत में अध्यक्ष सर्वोत्तम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 1 सितम्बर की रैली और 8 सितम्बर के सम्मेलन को सफल बनाना होगा।ताकि वोट चोरी के खिलाफ़ जनआंदोलन को मज़बूती मिल सके।मौके पर मनोज कुमार दास,सुबोध राय,लक्ष्मी मुनी,महेंद्र दास,सुरेंद्र राय, दीपक कुमार,हेमंत कुमार,नेहा कुमारी , चार्ली आर्या,श्याम सुंदर कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।