जे एन सिंह। चौथम (खगड़िया)
जिला शिक्षा पदाधिकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 2226 दिनांक 04 सितम्बर 2024 के कंडिका 06 के आलोक में शिवाधीन महावीर इंटर स्तरीय विद्यालय में श्रवण कुमार पासवान, विद्यालय अध्यापक को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया। साथ हीं विद्यालय में पदस्थापित कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान को अविलम्ब विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार श्रवण कुमार पासवान प्रध्यापक को सौंपने का निर्देश दिया गया था। परन्तु कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान ने निर्गत विभागीय आदेश की बीते एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद भी विभाग द्वारा प्राधिकृत प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा गया है।

जिससे विद्यालय का संचालन गतिविधि प्रभावित है। विदित हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव ने कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान को प्रभार सौंप कर प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से मुक्त हो गये। बहरहाल विद्यालय के कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापक विशिष्ट शिक्षक रंजीत पासवान के द्वारा अपने वरियता की दावेदारी को लेकर विभागीय आदेश की अवहेलना कर विद्यालय नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक बीपीएससी शिक्षक श्रवण कुमार को सम्पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है। जबकि विशिष्ट शिक्षक एवं बीपीएससी शिशिक्षकों वरीयता विवाद पर माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर सिभिल रिट ज्यूरिडिक्शन केश नम्बर 13279/2025 विशिष्ट शिक्षक श्रीकांत कुमार बनाम शिक्षा विभाग के फैसले में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर बीपीएससी शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पक्ष में दिया गया।