खगड़िया: ह्यूमैनिटी टीम को मिला तेघड़ा में सम्मान

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

रक्तदान एवं सामाजिक कार्यों में वत्स सेवा समिति के सेवा के चार साल पूरे होने के अवसर पर वृंदावन होटल तेघड़ा में कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे रक्तदान के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तेघड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार जी के द्वारा ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया गया। ह्यूमैनिटी टीम की तरफ से सम्मान संस्थापक मनीत सिंह मन्नु एवं गौतम सिंघानिया ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया।