खगड़िया: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की Glamour X 125: 125cc सेगमेंट में पहली बार क्रूज कंट्रोल फीचर मड़ैया बाजार स्थित मडैया ऑटो एजेंसी में हुआ बाइक का लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹89,999

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू दोपहिया वाहन बाजार में अपना नया दांव खेलते हुए Glamour X 125 को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल की लॉन्चिंग प्रखंड के मड़ैया बाजार स्थित मडैया ऑटो एजेंसी में की गई, जहां एजेंसी के प्रोपराइटर आनंद कुमार उर्फ बिट्टू ने बाइक को औपचारिक रूप से पेश किया।ड्रम और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध, शुरुआती कीमत ₹89,999Glamour X 125 को दो वेरिएंट्स — ड्रम और डिस्क ब्रेक — में बाजार में उतारा गया है।

• ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹89,999 रखी गई है।

• वहीं डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है।बाइक पांच आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है।इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार 124.7cc इंजनGlamour X 125 में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्कउत्पन्न करता है।बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स और किक व सेल्फ-स्टार्ट दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, जो आजकल की बाइक्स में दुर्लभ होता जा रहा है।फीचर्स की भरमार: क्रूज कंट्रोल से लेकर राइड मोड्स तकइस बाइक को 125cc सेगमेंट की सबसे फ्यूचरिस्टिक बाइक बताया जा रहा है, और इसके पीछे है।

इसके प्रीमियम फीचर्स:• क्रूज कंट्रोल: पहली बार किसी 125cc बाइक में दिया गया यह फीचर बिना एक्सेलेरेटर दबाए स्थिर स्पीड बनाए रखने में मदद करता है।

• राइड-बाय-वायर थ्रॉटल: इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी जो बेहतर कंट्रोल और रिस्पॉन्स देता है।• 3 राइड मोड्स: • इको (Eco)• रोड (Road)• पावर (Power)• पैनिक ब्रेक अलर्ट: इमरजेंसी की स्थिति में सेफ्टी बढ़ाने वाला फीचर।125cc बाइक सेगमेंट में गेमचेंजर बनने को तैयारहीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि Glamour X 125 अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस और यूजर-फ्रेंडली बाइक है, जो खासतौर पर उन युवाओं और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों चाहते हैं।