खगड़िया: शिक्षकों के लिए मड़ैया ऑटो एजेंसी में ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)

जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत मड़ैया बाजार स्थित मड़ैया ऑटो एजेंसी में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा शिक्षक दिवस को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’ की शुरुआत की गई है। यह ऑफर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए लागू किया गया है। एजेंसी के प्रोपराइटर आनंद कुमार उर्फ विट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑफर 13 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगा।इस ऑफर के तहत हीरो की कई लोकप्रिय बाइकों पर विशेष कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 125 सीसी की ग्लेमर क्लासिक, सुपर स्प्लेंडर, ग्लेमर एक्सट्रीम और एक्सट्रीम 125R मॉडल्स पर ₹2500 का नकद छूट दिया जा रहा है। वहीं एचएफ डिलक्स पर ₹2000 की छूट और स्कूटर व प्रीमियम बाइक्स पर ₹4000 तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।यह पहल शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने और उन्हें किफायती दर पर वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इच्छुक शिक्षक मड़ैया ऑटो एजेंसी से संपर्क कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अपने लिए एक नई बाइक घर ले जा सकते हैं।