न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित सतीश नगर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।बुधवार को बेगूसराय रेंज के डीआईजी आशीष भारती, खगड़िया एसपी राकेश कुमार समेत कई वरीय अधिकारियों ने सतीश नगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के मौके पर एडीएम, एसडीएम, परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी मोना गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है।