खगड़िया: परबत्ता के खीराडीह और लगार गांव के बीच विवाद में पांच लोग घायल, जांच जारी

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीराडीह और लगार गांव के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, खीराडीह निवासी नरेश यादव और लगार निवासी शैलेंद्र यादव के बीच कुछ दिन पहले एक बबूल के पेड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसे पंचायत में सुलझा लिया गया था।हालांकि, मामला तब फिर से गरमा गया जब रविवार को शैलेंद्र यादव का ट्रैक्टर भाड़े पर खीराडीह लाया गया और नरेश यादव के घर के पास ट्रैक्टर घुमाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी ने सोमवार को बासा के पास झगड़े का रूप ले लिया, जहां दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले।झड़प में दोनों ओर से कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।