न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा पंचायत के विठला गांव में शुक्रवार सुबह करंट लगने से एक प्राइवेट बिजली मिस्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी मितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग के लिए मीटर रीडिंग का कार्य करता है और समय-समय पर तकनीकी सहायता भी प्रदान करता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विठला गांव के एक उपभोक्ता ने बिजली खराब होने की सूचना दी थी, जिसके बाद मितेन्द्र मरम्मत कार्य हेतु वहां पहुंचा। मरम्मती कार्य को सुरक्षित तरीके से करने के लिए मड़ैया फीडर से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। इसी दौरान एक अन्य उपभोक्ता ने कृषि कार्य से जुड़े ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने की मांग की, जो झंझरा फीडर से जुड़ा हुआ था। इस फीडर की जानकारी मितेन्द्र को नहीं थी, और काम करते समय वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत उसे परबत्ता सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।