न्यूज स्कैन ब्यूरो। चौथम(खगड़िया)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के विशेष अभियान के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविर में आठ की संख्या में लोगों ने अपना अपना रक्त दान देकर किसी के जीवन रक्षा का संदेश दिये। सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर अनिल कुमार ने कहा रक्त दान को जीवन दान माना जाता है। इससे बढ कर कोई दान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा लोगों को बढ़-चढ़ कर रक्त दान के लिये आगे आने की जरुरत है। प्रखंड के स्वच्छता कर्मी लालपुर गांव निवासी सत्यम कुमार ने सर्वप्रथम रक्त दान देकर रक्तदान शिविर में भागीदारी निभाया। इस तरह आठ लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान देकर भागीदारी निभाया। आयोजित शिविर का संचालन सी एच सी प्रभारी डाॅक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में डाॅ दीपक कुमार,डाॅ एलती नजमूल हसन, संजीत कुमार,ब्लड काॅनसिलर अनुमा कुमारी,बीएच म अमर कुमार सहित फर्मासिस्ट रंजीत कुमार के सहयोग से सम्पन्न कराया।