खगड़िया: परबत्ता में सामुदायिक भवन के नामकरण को लेकर हुआ विवाद, देसी कट्टा के साथ पहुंचे युवक पर संगीन आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत चरघरिया गांव में स्थित सामुदायिक भवन के नामकरण को लेकर रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद उस समय और बढ़ गया जब एक पक्ष के कुछ लोगों ने सामुदायिक भवन पर लिखे नाम को मिटाने की कोशिश की, जिसे लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इसी बीच, चरघरिया निवासी रणवीर पासवान ने पुलिस को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अंशु कुमार समेत आठ लोग हथियारों के साथ बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे और जाति सूचक गालियां देने लगे। रणवीर के अनुसार, अंशु कुमार ने अपनी कमर से देसी कट्टा निकाल कर धमकी देनी शुरू की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए अंशु को पकड़ लिया और उसके हाथ से देसी कट्टा एवं मोबाइल फोन छीन लिया।

हालांकि, अंशु के साथ आए अन्य लोगों ने उसे जबरन भीड़ से छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने एक देसी कट्टा पुलिस को सौंपा। ग्रामीणों का दावा है कि यह कट्टा अंशु कुमार का ही था।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में रणवीर पासवान के आवेदन और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि चरघरिया स्थित सामुदायिक भवन में बाढ़ राहत शिविर चलाया जा रहा था, जिसे हाल ही में प्रशासन के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व भी इसी शिविर में भोजन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, लेकिन तब केंद्र प्रभारी ने सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया था।