न्यूज स्कैन ब्यूरो।परबत्ता(खगड़िया)
जिला में सरकारी अनुदान आधारित उच्च विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का शिकंजा अब कसने लगा है।केवल पंजीकरण एवं परीक्षा का फॉर्म भरवाकर झोले में चल रहे इन विद्यालयों से अब सभी प्रकार का हिसाब माँगा जा रहा है।ऐसे गैर सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों को कहा गया था कि वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति चिन्हित करें।लेकिन आमतौर पर इन विद्यालयों के द्वारा ऐसा नहीं किया गया।अब जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने महंथ रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय, धुसमुरी विशनपुर, खगड़िया तथा संस्कृत उच्च विद्यालय, डुमरिया खुर्द,परबत्ता के अलावा मदरसा रसीदिया देवरी पिपरालतीफ, परबत्ता,खगड़िया के प्रधानाध्यापक को इस बाबत पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि विषयक संदर्भ में कार्यालय पत्रांक-1709 दिनांक-08.08.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को लाभुक आधारित योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दिनांक-15.08.2025 तक अचूक रूप से कार्य पूर्ण कर सभी आँकड़ों को सत्यापित कर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ही विद्यालय लॉगिन से प्रखंड के लॉगिन पर अग्रसारित करने हेतु निदेशित किया गया था।उक्त संबंध में प्रखंड संसाधन केन्द्र में उपस्थित होकर कार्य को यथाशीघ्र निष्पादित करने हेतु भी निदेशित किया गया था। बावजूद इसके विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों को 75% उपस्थिति के अनुसार चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया।

कार्य की महत्ता एवं विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा को देखते हुए दूरभाष के माध्यम से दिनांक 18.08.2025 को अपराह्न 05:00 बजे डी ई ओ कार्यालय में उपस्थित होने हेतु भी निदेशित किया गया, किन्तु प्रधान के द्वारा ना ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों को 75% उपस्थिति के अनुसार चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ किया गया और ना ही वे कार्यालय में उपस्थित हुए।पुनः कार्यालय पत्रांक-1781 दिनांक 18.08.2025 के द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों को 75% उपस्थिति के अनुसार चिन्हित करने का कार्य पूर्ण करते हुए दिनांक-19.08.2025 को अपराह्न 05:00 बजे संदर्भित स्पष्टीकरण के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया गया। परन्तु संबंधित प्रधान के द्वारा ना ही प्रासंगिक पत्र का अनुपालन किया गया और ना ही कार्यालय में स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित हुए। जो उनके द्वारा कर्तव्य के प्रति उदासीनता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं मनमानेपन को परिलक्षित करता है।पत्र में आदेशित किया गया है कि दिनांक-20.08.2025 को अपराह्न 05:00 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सदेह उपस्थित हो कर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नही कर्तव्य के प्रति उदासीनता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं आपके मनमानेपन के आरोप में आपके विरूद्ध कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाए?उक्त पत्र की प्रतिलिपि संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित करते हुए निदेश दिया गया है कि संलग्न सूची के अनुसार सभी विद्यालयों के प्रभारी / प्रधानाध्यापकों को पत्र तामिला कराते हुए अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।