खगड़िया: 7 वर्षों से वृद्धा पेंशन की राशि निकाल रहे साइबर ठग, पेंशनधारी को जानकारी नहीं, पीड़ित ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

ज्योतींद्र नारायण सिंह । चौथम (खगड़िया)

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनधारी को पेंशन स्वीकृति की जानकारी तक नहीं,साइबर ठग के द्वारा विगत सात वर्षों से पेंशन राशि की अवैध निकासी की जा रही थी। चौथम प्रखंड अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के गढिया गांव निवासी शंभू तांती के साथ यह घटना लंबे समय से हो रही थी। जानकारी के अनुसार सात वर्ष पूर्व स्वीकृत वृद्धा पेंशन की राशि की निकासी साइबर ठग के द्वारा लगातार की जा रही थी। साइबर ठगी के शिकार लाभार्थी ने वृद्धा पेंशन की अवैध निकासी की गहन जांच कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन क्रमांक 48 दिनांक 29अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराया है। वहीं पुलिस अधीक्षक एवं थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया गया है। अधिकारियों को दिये गये आवेदन में दर्शाया गया है कि लाभार्थी जब 26 अगस्त को प्रखंड में वृद्धा पेंशन के आवेदन जमा करने गया। आधार कार्ड से चेक करने पर पता चला कि लाभार्थी का सात वर्ष पूर्व से पेंशन स्वीकृत है और राशि की निकासी भी हो रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बन्नी महेशखूंट गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके खाता यूपीआई से लिंक है और राशि की निकासी हो रही है। शाखा प्रबंधक ने खाता लिंक मोबाइल का अंतिम तीन डिजिट 997 बताया गया।वहीं खाते से राशि निकासी पर रोक लगाने के लिये भी आवेदन भी दे दिया गया है। जबकि वृद्धा पेंशन की स्वीकृति एवं खाते से निकासी के बारे में लाभार्थी को पता तक नहीं है।न हीं बैंक के प्रक्रिया के तहत खाता धारी का ई के वाई सी हीं कभी कराया गया।इस मामले में चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आ रहा है कि खाताधारी शंभू तांती अनपढ अंगुठा छाप है। लेकिन बैंक खाताधारी का हस्ताक्षर बैंक के दस्तावेज में अंग्रेजी में दर्शाया हुआ है। डीएम नवीन कुमार ने चौथम पुलिस को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।