न्यूज स्कैन ब्यूरो।परबत्ता(खगड़िया)
प्रखंड में विगत कुछ दिनों से साईबर ठगों के द्वारा विभिन्न प्रकार से ठगी करने का मामला प्रकाश में आने में तेजी देखी जा रही है।ऐसा ही एक मामला भरसो गांव निवासी इन्दु देवी के साथ हो गई और इसमें उनका रुपया गायब हो गया।इस बार यह ठगी बिजली बिल में 125 युनिट फ्री देने के लिये एक मोबाईल एप डाऊनलोड करने के बाद हुआ है।इन्दु देवी ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर कहा है कि पिछले माह के बिजली बिल में छूट के नाम पर मेरे दोनों पुत्र के मोबाईल से रूपया काट लिया।आवेदन में भरसो निवासी अरविन्द साह की पत्नी इन्दु देवी ने कहा है कि दिनांक 19.09.2025 को करीब दिन के 01:24 बजे उनके पुत्र रूपेश कुमार के मोबाईल पर 9835712030 नंबर से फोन आया और बिजली बिल में छूट पाने के लिए एक ऐप भेजकर इंस्टॉल करने के लिये बोला।इस दौरान पड़ोसी के मोबाईल में भी वही ऐप इंस्टॉल करा लिया।इस एप के इंस्टॉल करने के तुरंत बाद मोबाईल से 2081 रू काट लिया।इससे पूर्व भी दिनांक 15.09.2025 को मेरे पुत्र रूपेश कुमार के मोबाईल से भी 500 रु काट लिया था। मैं एवं मेरा पुत्र जब मोबाईल न0 9835712030 पर बात करके रूपया वापस लौटाने के लिये कहा तो मोबाईल धारक द्वारा गाली गलौज किया गया।पुलिस से माँग की गई है कि जॉच पड़ताल कर उक्त मोबाईल धाकर पर उचित कारवाई करने की कृपा की जाय।