न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
महेशखूंट-पसराहा मार्ग पर एनएच 31 स्थित विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास 20 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल सलारपुर निवासी चंद्रदेव रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में बेगूसराय रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। जैसे ही मृतक का शव सलारपुर गांव पहुंचा, पूरे इलाके में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।घटना के दिन चंद्रदेव रजक अपने वाहन से खगड़िया की ओर जा रहे थे, तभी महेशखूंट और पसराहा के बीच एक अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में चालक चंद्रदेव रजक के साथ प्रिंस कुमार, मड़ैया निवासी सुप्रिया देवी (पत्नी अमित कुमार) और आम्या कुमारी भी घायल हो गई थीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया और गंभीर हालत में सभी को बेगूसराय भेजा गया।पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।