न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी(खगड़िया)
गोगरी प्रखंड स्थित अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। अस्पताल कर्मियों द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ चंद्रप्रकाश ने महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण भी किया।उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में सैकड़ो महिलाओं का जांच किया गया। इस मौके पर चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह उपस्थित महिलाओं को दी गयी।यूरिन,एचआईवी, हीमोग्लोबिन , रक्तचाप समेत विभिन्न प्रकार की जांच कर स्वास्थ्य पर सचेत रहने की सलाह दी गयी। इसके अलावे सभी महिलाओं को कैल्शियम,विटामिन,फोल्कि एसिड,आयरन की गोली समेत अन्य जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराया गया।इस मौके,लैब टेक्नीशियन मो साबिर, आशीष कुमार, उमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। इसके तहत सभी महिलाओं को उस अवस्था में खान पान के सचेत रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही समय समय पर अस्पताल के सम्पर्क में रहने को कहा गया। बताते चलें की इस तरह के जांच महीने मे नौ तारीख एवं इक्कीस तारीख को की जाती है। साथ ही सभी महिलाओ को बताया गया को यदि अस्पताल मे प्रसव होता हैं तो आर्थिक सहायता भी दी जाति हैं।