खगड़िया: परबत्ता के भारतखंड में बिजली के करंट से भैंस की मौत, मुआवजे की मांग

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

परबत्ता प्रखंड के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव में एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पशुपालक बिहारी यादव की भैंस संत विनोबा कॉलेज के समीप चारा कर रही थी, तभी बगल में लगे एक बिजली के पोल में अचानक विद्युत प्रवाह आ गया। करंट की चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से पशुपालक को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से प्रभावित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने और जर्जर पोलों से इस तरह की घटनाएं आए दिन होती हैं, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।