खगड़िया: परबत्ता में युवती के साथ हैवानियत, घर से अगवा कर ले गए बाइक सवार,फिर पहले शराब पिलाया और 6 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।घटना बीते 12 सितंबर की रात की बताई जा रही है।घटना के बाद जब मामला ग्रामीण स्तर पर निपटारा नहीं हो पाया तो परिजन ने 15 सितंबर को थाना पहुंचकर आवेदन दिया। परिजन के आवेदन में मामला दर्ज कर लिया गया है।वही परिजन ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बीते 12 सितंबर को करीब 11 बजे मेरे मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया।जिस फोन को मेरी बेटी ने रिसीव किया। रिसीव करने के बाद उक्त व्यक्ति ने दरवाजा खोलने के लिए कहा।पूर्व से उक्त युवक मोटरसाइकिल बाहर खड़ा कर रखा था। दरवाजा खोलने के बाद मेरे बेटी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। रात के अंधेरे में किसी सुनसान जगह ले गया। दुष्कर्म करने से पहले शराब पिलाया। फिर बारी बारी से मेरे बेटी के साथ 6 युवक दुष्कर्म किया।बेहोश होने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। सुबह जब होश आया तो घर आकर घटना के बारे में बताई। समाज के लोक लज्जा के चलते घटना को दबाए रखा। लेकिन बेटी के स्थिति देख न्याय के लिए थाना में आवेदन दिया। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपी गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।