न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
खगड़िया जिले के परबत्ता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। शिविर में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस पुनीत कार्य में पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर आनंद कुमार उर्फ विट्टू, बलहा निवासी मो. अहमद, डॉक्टर राजीव रंजन, प्रशिक्षु बीडीओ अमित कुमार, विकास कुमार रंजन, कृष्णा कुमार और आशीष कुमार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर कशिश राय ने बताया कि “रक्तदान महादान है। यह ऐसा कार्य है जिससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।” उन्होंने युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में खून की कमी से किसी की जान न जाए।रक्तदान शिविर में चिकित्सा कर्मियों ने प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।