खगड़िया: परबत्ता के विठला मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बेटियाँ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत विठला मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बेटियाँ दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बेटियों के अधिकार, शिक्षा और सुरक्षा पर बल दिया।छात्राओं ने कविता पाठ, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों के महत्व को रेखांकित किया। शिक्षकों ने बेटियों के समग्र विकास, समानता और आत्मनिर्भरता पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। सभी ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था। इस पहल को उपस्थित सभी लोगों ने सराहा और इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।