खगड़िया:पैसे नहीं मिलने से नाराज युवक ने ब्लेड से काटी अपनी गर्दन, हालत गंभीर

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

खगडिया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। चंद्रकिशोर मिश्रा का 24 वर्षीय सूरज कुमार ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया।परिजनों के मुताबिक, सूरज ने अपनी मां से किसी आवश्यक कार्य के लिए पैसे मांगे थे। आर्थिक तंगी के चलते मां पैसे देने में असमर्थ थीं। इसी बात से नाराज होकर सूरज घर से बाहर चला गया और कुछ समय बाद खून से लथपथ हालत में वापस लौटा।परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परबत्ता लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सूरज की मां ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और जैसे-तैसे गुजारा करता है। उन्होंने यह भी बताया कि सूरज पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और अक्सर पैसों की मांग करता रहता था।फिलहाल सूरज का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।