न्यूज स्केन ब्यूरो। चौथम
प्रखंड नजारत खगड़िया ली गई अग्रिम राशि वापस नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के विरूद्ध निलाम पत्र दायर की कारवाई होगी। बीडीओ खगड़िया के कार्यालय ज्ञापांक 2309 दिनांक 17 अगस्त 2025 पत्र जारी कर प्रखंड नजारत खगड़िया ली गई अग्रिम राशि वापस नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध निलाम पत्र की अग्रतर कार्रवाई किये जाने का सख्त निर्देश दिया है। इस आरोप के दायरे में वर्तमान में चौथम प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव जय प्रकाश तिवारी एवं सेवानिवृत्त पंचायत सचिव इन्द्र कुमार यादव आते हैं। जयप्रकाश प्रकाश तिवारी ने पदस्थापना काल खण्ड में प्रखंड नजारत खगड़िया से 3,90,000 अग्रिम राशि का उठाव कर अब तक न तो राशि वापसी किया न ही अभिश्रव ही जमा किया है। वहीं इसी आरोप के दायरे में सेवानिवृत्त पंचायत सचिव इन्द्र कुमार यादव ने प्रखंड नजारत खगड़िया से 70,726 अग्रिम राशि को न तो वापस किया नहीं अभिश्रव जमा किया। बीडीओ खगड़िया ने दो दिनों के अंदर निर्देशित आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध निलाम पत्र दायर करने हेतु यथा शीघ्र कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।