खगड़िया: परबत्ता के खनुआ राका गांव में डूबने से पशुपालक की हुई मौत, 11 सितंबर को मवेशी का चारा लेने निकले थे घर से, गंगा के गहरे पानी में डूबे

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)

प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खनुआ राका गांव निवासी गुड्डू यादव की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई है। 21 वर्षीय गुड्डू यादव 11 सितंबर को घर से घास लेने निकला था और शाम तक वापस नहीं लौटा।परिजनों ने उसकी अपने स्तर से तलाश किया।लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुड्डू की मां एक सरकारी विद्यालय में रसोइया हैं।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा तैरना नहीं जानता था। वह गाय पालने के साथ-साथ मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में तैरती हुई लाश को देखा और बाहर निकाला। पंचायत मुखिया देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को अंत्येष्टि योजना की राशि दिया।परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।