न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत लगार पंचायत के चकप्रयाग गांव के पूर्वी ढाला के समीप गंगा की उपधारा में स्नान के दौरान एक किशोर लापता हो गया। लापता किशोर की पहचान हरिणमार गांव निवासी दीपक गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।घटना उस समय घटी जब रवि कुमार अपने एक साथी के साथ गंगा स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया और देखते ही देखते लापता हो गया। साथी ने तुरंत हल्ला मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू कर दी गई।लापता किशोर की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू कराया।
वहीं, परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।स्थानीय लोग प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं ताकि लापता किशोर की जल्द से जल्द तलाश की जा सके।लेकिन स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया।