- ट्रक की चपेट में आने से घायल, हायर सेंटर रेफर
न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर सुतारा पेट्रोल पंप, देवीपुर के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में समेली प्रखंड निवासी गौरव कुमार (पिता अंजय यादव) गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरव कुमार मूर्ति विसर्जन से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका एक पैर कटकर अलग हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह और थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने घायल को समेली सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक और चालक को मौके से जब्त कर थाना लाया।