न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
प्राणपुर पुलिस को अवैध विदेशी शराब ,एक देशी कट्टा ,तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया की शुक्रवार को प्राणपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की एक बलोरो पिकअप बंगाल की ओर से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ बेलगाच्छी एन0एच0-31 के पास वाहन जाॅच कर रहे थे। जाॅच के क्रम में एक बंद बाॅडी बलोरो पिकअप आया तथा दो मोटरसाईकिल पर सवार 05 व्यक्ति भी आया और बोला कि इसमें कुरकुरे है। थानाध्यक्ष द्वारा फिर भी विधिवत जाॅच करने की बात कही गई। उसी क्रम में पिकअप के चालक एवं मोटरसाईकिल पर बैठे एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठकार भागने में सफल रहा तथा दोनों मोटरसाईकिल एवं पिकअप पर बैठे व्यक्ति टनटन कुमार सिंह उर्फ राम सिंह ( 29 वर्ष) पिता-विरेन्द्र सिंह साकिन उदामारेखा, थाना मुफ्फलिस , अभिजीत कुमार (30 वर्ष )पिता प्रमोद कुमार यादव साकिन मिर्जापुर तथा राहुल कुमार साव (30 वर्ष) पिता विरेन्द्र साव, साकिन महेशपुर दोनों थाना मनिहारी सभी जिला कटिहार को गिरफ्तार किया एवं एक बलोरो पिकअप व 02 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। तलाशी के क्रम में एक बलोरो पिकअप से कुल-55़9.200 लीटर विदेशी शराब एवं एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा 07 मोबाईल बरामद किया गया।
उन्होने बताया गिरफ्तार सभी के खिलाफ थाना मे मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य लोगो की भी पहचान कर ली गई है उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। साथ ही जप्त मोबाईल को ट्रेस कर यह भी पता लगाया जाएगा की किन-किन जगहो पर शराबी की तस्करी हो रही है। उन्होने बताया कि पिकअप चालक का जो नाम सामने आ रहा है वो पूर्व मे भी शराब कांड मे जेल जा चुका है। इन लोगो का एक गैंग है जो पश्चिम बंगाल से शराब लाकर इसकी तस्करी करते है।