न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
इन दिनों बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है। जिसमें की कटिहार जिला में भी कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं जिले में हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाने को लेकर जिला प्रशासन चुस्त दुरुस्त है। इसी बीच बुधवार को हो रहे सिपाही भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया है।
बता दें कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र मे अवस्थित चिल्ड्रेंस हैप्पी होम परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा में शामिल हुआ है। उक्त सूचना पर जब नगर थाना पुलिस सत्यापन को परीक्षा केंद्र पहुंची तो एक परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ नकल करते हुए धरा गया। जिसकी पहचान चंद्रमणि कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दशरथ सिंह पचमा जिला भोजपुर के रूप में हुई है। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है ।
वहीं, गिरफ्तार परीक्षार्थी के पास से एक रबर बैंड ,दो उजले रंग का टेप में लपटा माइक्रोचिप ,स्पीकर युक्त माइक्रोफोन, आधार कार्ड सहित एडमिट कार्ड व अन्य सामान बरामद हुए हैं।