न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर में सो रहे पिता और पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई। इस हादसे में 12 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिता रामकल्याण मंडल (45) की हालत गंभीर है और उनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त दोनों घर में सो रहे थे। अचानक आग लगने पर परिजनों के शोर मचाने से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घायलों को पहले दुर्गागंज पीएचसी, फिर कटिहार सदर अस्पताल, और बाद में गंभीर स्थिति के कारण भागलपुर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कदवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी भी घटनास्थल पहुंचे।
डीआईजी ने बताया कि करीब 5-6 दिन पहले रास्ते को लेकर पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ था, जिसे पंचायत के जरिए सुलझा लिया गया था। पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार (गोतिया) हैं। घायल के बयान पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और एफएसएल टीम जांच के लिए बुलाई गई है। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का है और पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर दोषी को सजा दिलाने का प्रयास करेगी।