न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार। करोड़ों रुपये की लागत से बनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सदर अस्पताल कटिहार गुरुवार को अपनी बदहाली की तस्वीर सामने ला रहा है। अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज का ब्लड सैम्पल बिजली गुल होने के कारण चिकित्सक कर्मियों द्वारा मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में लिया गया, जो प्रशासन की लापरवाही और सरकारी दावों की पोल खोलता है।
अस्पताल की नई बिल्डिंग बाहर से भले ही भव्य और आधुनिक दिखती हो, लेकिन अंदर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मरीजों और परिजनों का कहना है कि अस्पताल की यह स्थिति सरकारी प्राथमिकताओं की वास्तविक तस्वीर पेश करती है।
विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जब करोड़ों रुपये खर्च करके नई बिल्डिंग बनाई गई, तो बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और आपातकालीन सिस्टम के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया? सवाल यह भी उठता है कि क्या यह बिल्डिंग सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई है।
इस घटना ने अस्पताल की कुप्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। मरीजों की जान और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठते हुए यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार की प्राथमिकताएं सिर्फ दिखावे तक सीमित हैं।