जुलाई में कटिहार पुलिस का अपराधियों पर करारा प्रहार, एसपी ने गिनाईं बड़ी सफलताएं

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बीते जुलाई माह में पुलिस द्वारा प्राप्त उपलब्धियां को लेकर शनिवार के शाम समनालय प्रांगण स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें कटिहार पुलिस के विभिन्न थाने द्वारा जुलाई माह में प्राप्त की गई उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने महत्वपूर्ण उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि पोठिया थाना पुलिस के द्वारा मूर्ति चोरी गैंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कृष्ण की मूर्ति एवं अन्य सामान को बरामद करते हुए 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था। वही बरारी पुलिस के द्वारा गोली मारकर जख्मी किए गए आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

जबकि 11 जुलाई को प्राणपुर थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 512 ग्राम स्नेक एक मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया था जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपया है ।वही 11 जुलाई को ही सहायक थाना पुलिस द्वारा 514 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

जबकि 16 जुलाई को रात्रि बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार गांव चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर उपचालक सहदेव महतो पिता चलितर महतो सेकंड वर्षौनी थाना डगरवा जिला पूनिया को एक पिकअप के साथ कुल 489 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं 17 जुलाई को कटिहार जिले के रौतारा थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 822.02 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया बरामद स्मैक का अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है ।

जबकि18 जुलाई को रोशना थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए 412 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाइल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसकी अनुमानित कीमत ₹400000 रूपया है। वही 22 जुलाई को विशेष समकालीन अभियान के दौरान जिला के प्राणपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बना चौक पर जाली नोट के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 500 का कुल 13 जाली नोट के साथ एक व्यक्ति अमन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता भोला महलदार साकिन बोगाॅव थाना कदवा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक ने कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियो को भी गिनाया। उन्होने कहाकि कि कटिहार पुलिस हमेशा आम आवाम की सेवा के लिए तत्पर है।