113.6 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,ऑटो जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले की रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कारवाई करते हुए 113.6लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है ।जबकि तस्करी मे उपयोग किए जाने वाले ऑटो को भी जप्त किया है। बतादे की रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की एक टेम्पू बंगाल की ओर से रोशना थाना क्षेत्र की ओर शराब की बड़ी खेप लेकर जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ रोशना थाना गेट के सामने वाहन जाॅच कर रहे थे। जाॅच के दौरान एक ऑटो पुलिस को देखकर भागने लगी। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े ऑटो की तलाशी लेने पर 113.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ । साथ ही तीन तस्कर शेख बारिक पिता- शेख सुल्तान साकिन शाह नगर थाना- रोशना , मो0 सुल्तान पिता मो0 कलाम साकिन सारंडा थाना प्राणपुर एवं अतहर चांद पिता मो0 नजीर साकिन नसीरगंज चैधरी मोहल्ला चौक थाना नगर तीनों जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो एवं शराब को विधिवत जप्त करते हुए तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूध्द थाना मे मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।