फिरौती मांगने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

बुधवार को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने फलका थाना प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 11 अगस्त को फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक टोटो चालक का अपहरण कर उससे फिरौती मांगी जा रही है। चार से पांच अपराधियों ने चालक के परिजनों से एक लाख रुपये की मांग की थी। दबाव में आकर परिजनों ने फोन पे के माध्यम से अपराधियों द्वारा दिए गए नंबर पर 15 हजार रुपये भेज भी दिए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) रंजन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान और सटीक कार्रवाई के बाद टीम ने अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित मुक्त कराया। पीड़ित के बयान पर फलका थाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. छोटू कुमार, पिता चंदन मंडल, साकिन मोरसंडा मुसहरी
  2. छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पिता खगेश मुनि, साकिन सोहथा
  3. पंकज कुमार मंडल, पिता स्व. विरेन्द्र मंडल, साकिन सोहथा
  4. दिलीप कुमार, पिता विरो मंडल, साकिन सोहथा
  5. अमित कुमार राम, पिता नरेश राम, साकिन सोहथा

सभी आरोपी थाना फलका, जिला कटिहार के निवासी हैं। इनके पास से 03 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल और नकद 200 रुपये बरामद हुए।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।