कटिहार की सड़क बनी बाजार, सिस्टम बना लाचार; न्यू मार्केट बना ‘जाम मार्केट’

  • न्यू मार्केट में सड़क पर दुकानें और अवैध पार्किंग से जाम की समस्या जस की तस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

इन दिनों शहर की सड़कें जाम से त्रस्त है । रोजाना जाम लगने से शहरवासी परेशान है। बता दें कि न्यू मार्केट सड़क पर सजने वाली दुकानें और अवैध पार्किंग की वजह से आवागमन करने में वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी हो कि जाम तथा जलजमाव से निजात दिलाने के लिए करोड़ों की लागत से न्यू मार्केट में ड्रेनेज सिस्टम तथा सड़क चौरीकरण का कार्य किया गया है। लेकिन सड़क चौरीकरण के बावजूद भी शहरवासी को उक्त मार्ग पर जाम से निजात नहीं मिल सकी है ।

बताते चले कि इस मार्ग के दोनों छोर पर 200 से 250 फुटकर दुकानें सजती हैं और ग्राहक सड़क पर वाहन खड़ी कर खरीदारी करते हैं। वहीं, कई ऐसे माॅल ,रेस्टोरेंट तथा अन्य प्रतिष्ठान इस मार्ग पर अवस्थित है जिसे निजी पार्किंग स्थल नहीं है , जिस कारण से इन प्रतिष्ठानो मे खरीददारी करने आए ग्राहक भी सड़क पर वाहन पार्क कर देते है। जिससे जाम की समस्या और भी जटिल हो जाती है।

हालांकि नगर निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन के सहयोग से कई मतरबा न्यू मार्केट ,गर्ल्स स्कूल सहित अन्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। लेकिन इसका कुछ खास प्रभाव फुटकर दुकानदारों पर नहीं पड़ा है। एक-दो दिन दुकानदार अपनी दुकान लगानी छोड़ देते हैं और उसके बाद फिर से अपनी पुरानी जगह पर सड़क के किनारे दुकान लगानी शुरू कर देते हैं। समस्या जस की तस बनी रह जाती है।