कटिहार रेल एसपी ने किया नवगछिया रेल थाने का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

नवगछिया

रेल यात्रियों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर कटिहार रेल एसपी शिखर चौधरी ने रविवार को नवगछिया जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी चौधरी ने नवगछिया से लेकर कटिहार और बरौनी रेलखंड के बीच ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना में अभिलेखों, मालखाना, बंदी गृह और साफ-सफाई की भी जांच की गई। एसपी ने थाना में व्यावसायिक अनुशासन बनाए रखने पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने हेतु कुछ आवश्यक सुधारों का सुझाव दिया।

निरीक्षण के समय नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, रामनरेश यादव समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।