न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले में आई भीषण बाढ़ के बाद प्रभावित लोग जीआर राशि नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर रहे हैं। सोमवार को बरारी प्रखंड के कुछ लोगों ने बरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बबिता यादव के नेतृत्व में अंचल कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान मुख्य पार्षद और उनके समर्थकों ने अंचलाधिकारी मनीष कुमार के साथ तीखी बहस की। अधिकारियों की बार-बार समझाने के बावजूद लोग शांत नहीं हुए। मौके पर पुलिस बुलाकर मामले को नियंत्रित किया गया।
मुख्य पार्षद बबिता यादव ने बताया कि वार्ड 3 के दर्जनों बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि नहीं मिली है। वहीं, सामुदायिक किचन केवल तीन दिन ही चला और उसमें घोर अनियमितताएं देखने को मिलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया गया और कई लोगों को जीआर सूची से वंचित किया गया।
सीओ मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे बबिता यादव लगभग 150 महिलाओं और पुरुषों के साथ अंचल कार्यालय पहुंची और अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार केवल प्रभावित परिवारों को ही जीआर राशि देने का प्रावधान है। इसके अलावा, उनके द्वारा अभद्र भाषा और धक्का-मुक्की भी की गई। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और थाना को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।