न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के मरवा गांव में शनिवार देर शाम आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की वारदात सामने आई। इस घटना में गांव के ही मुन्ना ऋषि (पिता: मितन ऋषि) गोली लगने से घायल हो गए।
मुन्ना ऋषि ने बताया कि यह हमला उनके पड़ोसी द्वारा किया गया। गोली लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोढ़ा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार सिंह भी现场 पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि इस मामले के पीछे पुराना आपसी विवाद हो सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और घायल का इलाज चल रहा है।