न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी। घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलिया पंचायत भवन के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार, बोलिया वार्ड संख्या-14 निवासी महेश मंडल घटना के वक्त पंचायत भवन के पास स्थित चौक पर चाय पीने के बाद वहां से निकलकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक अज्ञात दो युवक बाइक से पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी।
गोली महेश मंडल को छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी गर्दन के पीछे हल्की चोट आई। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए और कोई बड़ी हताहत नहीं हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित महेश मंडल ने कहा कि, “मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। समझ नहीं पा रहा हूँ कि किसने और क्यों मुझ पर गोली चलाई। मैं बाल-बाल बच गया, लेकिन गर्दन पर चोट का निशान है।”
गोलीकांड की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मामले की गहन जांच कर रही है।