कटिहार में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन: भाजपा नेताओं ने दिया जीत का मंत्र, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित राजेंद्र स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें एनडीए के शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और उनमें जोश भर दिया।
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता केवल वोट बैंक की राजनीति नहीं है, बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में पान दुकानदार तक को उठा लिया जाता था और फैसले मुख्यमंत्री आवास पर होते थे, जबकि एनडीए सरकार में सुशासन का राज है।
बिहार सरकार की खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष सरकार की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहा है। योजनाओं पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन हमें सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में एकजुट रहना है।
पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा दिया और कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री की मां को दी गई गाली का जवाब आगामी चुनाव में अपने मत से देना है।

सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने एनडीए के नारे 2025-25 को नीतीश कुमार से जोड़ते हुए सातवीं विधानसभा पर जीत दर्ज करने की बात कही।
सम्मेलन में सदर विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, बरारी विधायक बिजय सिंह, जिलापरिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, नगर निगम महापौर उषादेवी अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी, पूर्व सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, एनडीए जिला संयोजक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, महानगर अध्यक्ष अमित साह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डा. चंद्रभूषण ठाकुर और रालोमो के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद सहित कई नेता मौजूद रहे।