न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 में एक पिता ने अपने ही 14 वर्षीय पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता संतोष शर्मा पर आरोप है कि उसने पहले अपने बेटे अमित कुमार शर्मा के मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली और बाद में शव को फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
घटना बुधवार रात 7 बजे की है
मृतक के भाई राजकुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि वह भी पिता की मारपीट से बचने के लिए गांव में छिपा हुआ था। इसी दौरान किसी ने उसे सूचना दी कि उसके छोटे भाई की हत्या हो चुकी है। जब वह घर लौटा, तो उसने अपने भाई को मृत पाया।
राजकुमार ने यह भी दावा किया कि उनके पिता ने 15 साल पहले उनकी मां की भी हत्या कर दी थी, और अब उन्होंने अपने बेटे को भी नहीं बख्शा। राजकुमार का कहना है कि उनके पिता ने दो शादियां की थीं। शराब की लत और घरेलू हिंसा संतोष शर्मा की आदत बन चुकी थी।
चाचा बोले – “ये आदमी राक्षस से भी बदतर है”
मृतक के चाचा पवन शर्मा और परमानंद शर्मा ने बताया कि संतोष शर्मा आए दिन शराब के नशे में बच्चों को पीटता था। उन्होंने कहा, “15 साल पहले पत्नी की हत्या की, आज बेटे की कर दी। ये दरिंदगी की सारी हदें पार कर चुका है।”
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए कहा कि “आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, मामले की गहन जांच जारी है।”