- नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
न्यूज़ स्कैन टीम। कटिहार
नए एसपी शिखर चौधरी ने जिले की कमान सँभालने के साथ कहा कि लूट और छिनतई की घटना पर थानेदार पर कार्रवाई होगी। जिले में फैले नशखोरी के जाल को ध्वस्त करने और स्मैक तस्कर पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम बनेगी। शिखर चौधरी ने मंगलवार को सामाहरणालय स्थित कार्यालय में कटिहार के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
एसपी ने कहा कि आगामी त्योहार और चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए जाएंगे। जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। मोहर्रम जुलूस के दौरान जिले में हुए तनाव पर एसपी ने कहा कि मामले की गहराई से जांच होगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि धर्म, जाति या समूह के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हर दोषी पर कानूनी कार्रवाई होगी।

सीमांचल क्षेत्र में फैले नशाखोरी के जाल पर भी एसपी ने चिंता जताई। खासकर स्मैक तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कटिहार में एक स्पेशल टीम बनाई जाएगी। यह टीम ड्रग नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचकर कार्रवाई करेगी। पूर्व एसपी वैभव शर्मा के तबादले के बाद शिखर चौधरी को कटिहार की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि कटिहार एक संवेदनशील जिला है। यहां पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहना होगा। आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। कटिहार की जनता को एसपी शिखर चौधरी से बेहतर सुरक्षा, पारदर्शी पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है। अब देखना होगा कि वे इन वादों को कितनी जल्दी जमीन पर उतारते हैं।