कटिहार सदर अस्पताल में लापरवाही की इंतिहा! मुंह में लगाया आक्सीजन; लेकिन आपूर्ति थी बंद, मरीज की जान पर बनी

  • सदर अस्पताल में मरीज का इलाज भगवान भरोसे

न्यूज स्कैन, कटिहार

अत्याधुनिक सुख- सुविधाओं से लैस करोड़ की लागत से बनी सदर अस्पताल कटिहार में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है। बता दे कि सरकार निचले तबके के लोगों के लिए सदर अस्पताल में उत्तम इलाज की भरोसा दिलाती है । लेकिन धरातल पर स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी दावे सिर्फ हवा- हवाई है ।

बता दे कि शुक्रवार को ट्रैफिक प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।जिसे मौके पर तैनात डॉक्टर ने घायल मरीज की जांच कर मौजूद हेल्थ वर्कर को यथाशीघ्र भर्ती करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने घायल मरीज को आपातकालीन कक्ष में एक बिस्तर पर लेटा दिया और उसके मुंह में ऑक्सीजन लगा दिया। लेकिन अस्पताल प्रशासन के लापरवाही इतनी थी कि घायल मरीज को लगाए गए ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद थी ।जिससे मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी।

वहीं सूचना मिलने पर जब मीडिया कर्मी ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खबर संकलन करना शुरू किया तो अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और ऑक्सीजन की आपूर्ति को चालू किया गया। जिसके बाद मरीज की तकलीफ कम हुई । जानकारी हो की अत्याधुनिक सुख -सुविधाओं से लैश सदर अस्पताल में दो-दो ऑक्सीजन प्लांट है। लेकिन बावजूद इसके इस प्रकार की लापरवाही अस्पताल प्रबंधन पर कई सारे सवाल खड़े करती है ।

मामले पर अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि दोनों प्लांट में पूर्व में टेक्नीशियन तैनात थे जिससे कभी कोई दिक्कत नहीं आती थी। लेकिन हाल ही में दोनों टेक्निशियनों को हटा दिया गया है। जिससे यह समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है वही समाचार लिखे जाने तक घायल मरीज की पहचान नहीं हो पाई थी।