कटाव से विद्यालय के अस्तित्व पर खतरा,पठन-पाठन कार्य दूसरी जगह शिफ्ट
न्यूज स्कैन ब्यूरो ।कटिहार
जिले में हो रही झमाझम बारिश के बाद नदी के जलस्तर में काफी बढोतरी हुई है। जिससे निचले ईलाके मे बसे गाॅवो मे भी बाढ जैसे हालात हो गए साथ ही बढते जलस्तर के बीच हो रहे कटाव से लोग भयभीत है।
बता दे कि बढते कटाव के कारण अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारदियारा पंचायत के झब्बू टोला गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का एक कमरा का आधा भाग पिछले ही वर्ष कटाव में गंगा नदी में समा गया है।
ग्रामीणो का कहना है कि गाॅव के लोग प्रतिवर्ष कटाव का दंश झेलते हैं। विभाग समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं करता है , जिस कारण स्थिति बदतर होती जा रही है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा स्थिति को देखते हुए विद्यालय मे पठन -पाठन कार्य को नया प्राथमिक विद्यालय झब्बू टोला में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।