- कर्मनाशा नदी में उफान, दुर्गावती–ककरैत पथ पर बाढ़ जैसे हालात
- पानी के तेज बहाव से रास्ता सील, पुलिस चौकन्नी – आवागमन पूरी तरह बंद
न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में कर्मनाशा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। रविवार की रात अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्गावती–ककरैत पथ पर तेज बहाव शुरू हो गया। नतीजा यह हुआ कि बिहार–यूपी को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया।
रातों-रात हालात ऐसे बने कि देखते ही देखते पथ पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। दुर्गावती पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की और लोगों को रास्ता पार करने से रोक दिया। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नदी किनारे जाने की कोशिश करना जानलेवा साबित हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में नदी सामान्य थी, लेकिन शाम होते-होते अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और पथ पर खतरनाक बहाव शुरू हो गया।
इस बीच जन सुराज के ज़िला अध्यक्ष आनंद सिंह भी स्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सीओ और थानाध्यक्ष को फोन कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की।
एसआई राज कुमार सिंह ने बताया –“कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा है। हालात देखते हुए ककरैत पथ को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पुलिस और डायल–112 की टीम मौके पर तैनात है। हालात सामान्य होने पर रास्ता खोला जाएगा।”
इधर, यूपी से बिहार आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर पुलिस दूसरे रूट से डायवर्ट कर रही है।