न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
प्रकृति के सम्मान, कृषि समृद्धि और भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक करमा पर्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जगदीशपुर में बच्चों के उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नये पोशाक पहनकर स्थल को सजाया और विधिवत पूजा-अर्चना की, जिससे उनकी सांस्कृतिक जागरूकता और परंपराओं के प्रति प्रेम झलकता रहा।
विद्यालय के संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि इस तरह के लोक उत्सव बच्चों को अपनी क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराते हैं। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति सजग रहने की सीख भी देते हैं।
इस अवसर पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, और अन्य शिक्षक-कर्मचारी जैसे फूल कुमारी, राजकिशोर, वृंदा, रिंकू, सुशीला, बाबूलाल सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की।
बच्चों द्वारा मनाया गया करमा उत्सव न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, बल्कि उनके पर्यावरण जागरूकता, सामाजिक समरसता और परंपरागत मूल्यों को सशक्त बनाने का एक प्रयास भी साबित हुआ।