
न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और संसद से अनुपस्थिति को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम को ‘वास्को डी गामा’ बताते हुए कहा कि वे देश में कम रहते हैं और जब संसद सत्र चलता है, तब सवालों से बचने के लिए विदेश दौरे पर निकल जाते हैं। पटना में एक चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने कहा, “मोदी जी जब देश में आते हैं तो टीवी पर ब्रेकिंग चलती है—प्रधानमंत्री भारत लौटे। ऐसा लगता है जैसे वास्को डी गामा वापस लौटे हों। अगर भगौड़ागिरी कोई खेल होता तो मोदी जी उसके वर्ल्ड चैंपियन होते।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसदीय बहस से कतराते हैं और जवाबदेही से बचते हैं। “जब सरकार का नाम मोदी सरकार है, तो जवाब भी मोदी को ही देना चाहिए, किसी मंत्रालय को नहीं,” उन्होंने कहा।
वहीं जब टीवी एंकर ने उनसे राहुल गांधी के विदेश दौरों पर सवाल किया और पूछा कि राहुल गांधी किस-किस देश जाते हैं तो कन्हैया जवाब देने से बचते रहे, कहा- राहुल प्रधानमंत्री नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री बना देंगे तो जवाब दूंगा। कन्हैया का यह बयान एेसे समय में आया है जब संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार की भूमिका और प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।