न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष काली पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के बैजानी, पिस्ता, मुखेरिया, कोयली खुटाहा, बलुवाचक, कनकैथी, कोला नारायणपुर, महमदपुर, जमगांव और हड़वा हसनपुर सहित लगभग 21 स्थानों पर मां काली की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूजा पंडालों और मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विसर्जन कार्यक्रम 22 अक्टूबर, बुधवार को निर्धारित है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही थाना क्षेत्र में गस्ती भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति पर रोक लगाया जा सके वहीं अब तक करीब 300 लोगों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा और विसर्जन कार्यक्रम में भाग ले सकें। सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
