कैमूर: आपसी विवाद में चाकूबाजी से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी


प्रमोद कुमार, कैमूर

जिले के मोहनियां रेलवे स्टेशन रोड पर आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मोहनियां निवासी सुचित के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुचित अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की ओर टहलने जा रहा था। इसी दौरान चार से पाँच युवक वहाँ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित अमन ने चाकू निकालकर सुचित पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुचित मौके पर ही गिर पड़ा।
आनन-फानन में उसके दोस्तों ने उसे मोहनियां अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के मित्र रौशन ने बताया कि — “हम लोग रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी अमन और उसके साथ पाँच लड़के आए। आपस में झड़प होने लगी और अमन ने अचानक चाकू निकालकर सुचित पर वार कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।”
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि — “घटना में युवक की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।”
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई।