न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
भभुआ नगर परिषद के सभाकक्ष में गुरुवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और नगर सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी की अध्यक्षता में शहर के सभी बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रूप से छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया गया। सभापति ने साफ निर्देश दिया कि 1 सितंबर तक सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए जाएं, अन्यथा संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगर सभापति विकास तिवारी ने बैठक में जानकारी दी कि भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में कुल 45 मतदान केंद्र हैं, जिनके लिए 45 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महादलित और मुस्लिम समुदाय के कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इस पर उन्होंने तत्काल सभी बीएलओ को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिया कि एक भी पात्र मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले नगर परिषद क्षेत्र में कुल 40,943 मतदाता थे, जिनमें से अब तक 37,188 नाम सूची में जोड़े जा चुके हैं, लेकिन 3,755 मतदाताओं के नाम अभी भी छूटे हुए हैं। इनके दस्तावेज अब तक परिषद को नहीं मिले हैं। सभापति ने आदेश दिया कि बीएलओ घर-घर जाकर छूटे हुए सभी मतदाताओं के नाम जल्द से जल्द सूची में जोड़ें।
विकास तिवारी ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कोई बीएलओ निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं के अधिकारों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।