न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ जितिया पर्व में स्नान करने के दौरान तीन बच्ची डूबी जिसमे दो को महिला ने बचाया तीसरी की हुई मौत,गांव में खुशियां मातम में बदला।मामला रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के भीतरीबांध गांव में जिउतियां स्नान के दौरान पोखरा में डूबने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। जिउतियां पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक बच्ची मिथिलेश पांडेय की पुत्री खुशी कुमारी बताई जाती है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को भीतरीबांध के ब्रह्म देवा पोखरा में जिउतियां स्नान के लिए गांव की दर्जनों महिलाएं पहुंची हुई थी। इसी बीच परिजनों के साथ मृतक बच्ची भी पहुंच गई। जहां महिलाओं को स्नान करते देख तीन चार बच्चियां भी स्नान करने लगी। इस बीच सभी बच्चियां गहरे पानी में जाने से डूबने लगी तो गांव के ही एक महिला द्वारा बच्चियों को डूबता देख कर बचाने के लिए कूद गई। तीन बच्चियों को वह बचा ली। लेकिन एक बच्ची को नहीं बचा पाई। इसके बाद उसने तालाब में बच्ची के डूबने का हल्ला किया तो गांव के ही वीरा पांडेय नामक एक युवक द्वारा कूद कर डूबे बच्ची को खोजबीन कर पानी से निकाल कर तुरंत रोहतास जिले के चेनारी निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।
मृतक बच्ची चार भाई बहन में सबसे बड़ी थी
जानकारी के अनुसार,मृतक बच्ची अपने चार भाई बहन के सबसे बड़ी थी। पहले नंबर पर खुशी कुमारी 11 वर्ष,दूसरे नंबर सोना कुमारी 9 वर्ष, तीसरे नंबर शिवम पांडेय 7 साल, चौथे नंबर राधा कुमारी 1 साल की बताई जाती है। मौत की सूचना पर पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा बताया कि तालाब में डूबने से बच्ची की मौत की सूचना पर पहुंचे है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।वही परिजनों और मुखिया ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की